शीतकालीन प्रवास के प्रथम चरण में तीन विधानसभा क्षेत्रों को 165 करोड़ रुपये की सौगातः CM

<p>मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांगड़ा जिला के शीतकालीन प्रवास के प्रथम चरण में उन्होंने जिला के तीन विधान सभा क्षेत्रों में 165 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किए हैं। मुख्यमंत्री आज कांगड़ा जिला के इंदौरा विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत सूरजपुर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज उन्होंने इंदौरा विधान सभा क्षेत्र के लोगों के लिए 65 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का तोहफा दिया है। इसी प्रकार बैजनाथ और कांगड़ा विधान सभा क्षेत्रों के लिए भी 50-50 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाएं की गई हैं। ये उन लोगों को एक जोरदार जवाब है, जो अनावश्यक और निराधार आरोप लगाकर लोगों को भ्रमित करने का प्रयास करते हैं। लेकिन प्रदेश की प्रबुद्ध जनता यह भली भांति समझती है कि उनका सच्चा हितैषी कौन है।</p>

<p>जयराम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार कांगड़ा जिला के समग्र विकास को शीर्ष प्राथमिकता दे रही है, क्योंकि यह प्रदेश का सबसे बड़ा जिला है। राज्य सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर धर्मशाला में समारोह आयोजित किया गया और उसके उपरांत यहां पर वैश्विक निवेशक सम्मेलन का भी आयोजन किया गया। इन दोनों प्रमुख समारोहों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए थे। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित वैश्विक निवेशक सम्मेलन को लेकर सवाल पूछ रहे हैं।</p>

<p>उन्होंने कांग्रेस पार्टी के नेताओं को स्मरण करवाया कि निवेश आकर्षित करने के लिए उन्होंने भी देशभर का दौरा किया, हालांकि हिमाचल प्रदेश में निवेशकों को लाने में उनके प्रयास पूरी तरह विफल हुए। इधर, वर्तमान सरकार 96 हजार करोड़ रुपये से अधिक निवेश के समझौता ज्ञापनों को हस्ताक्षरित करने में सफल रही है। इसके साथ ही राज्य सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर 13,400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह आयोजित किया गया।</p>

<p>मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार का अभी तक का कार्यकाल सुशासन, विभिन्न क्षेत्रों में नवाचार और जन सेवाओं को समर्पित रहा है। सरकार की विभिन्न योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन के कारण प्रदेश की जनता के जीवन में बड़ा बदलाव आया है। चारों लोकसभा चुनाव और दोनो विधान सभा उप चुनाव भाजपा ने रिकॉर्ड अंतर से जीते, जिससे यह साबित हो गया है कि प्रदेश की जनता ने सरकार की नीतियों एवं कार्यक्रमों को अपना पूरा सहयोग दिया है।</p>

<p>पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व ने पाकिस्तान के जघन्य ईरादों को उचित जवाब देते हुए सर्जिकल स्ट्राईक के माध्यम से पाकिस्तान आतंकियों के प्रशिक्षण शिविरों को तबाह किया। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 का हटना केवल नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के कारण संभव हो पाया।</p>

<p>जयराम ठाकुर ने पालमपुर, ज्वालामुखी, जयसिंहपुर और ज्वाली विधान सभा क्षेत्रों में गौ-अभ्यारण्य स्थापित करने के लिए दो-दो करोड़ रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने गंगथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को नागरिक अस्पताल और तेवरा स्वास्थ्य उपकेंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में स्तरोन्नत करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरी-कन्दोरी में विज्ञान कक्षाएं और राजकीय महाविद्यालय इंदौरा में एमएससी की कक्षाएं शुरू की जाएंगी।</p>

<p>मुख्यमंत्री ने क्षेत्र में विभिन्न सड़कों के निर्माण के लिए 1.50 करोड़ रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने जसूर-गंगथ-इंदौरा सड़क निर्माण के लिए प्लाहघाट में आधारशिला रखी। इस सड़क का निर्माण 4.52 करोड़ रुपये से होगा, जिससे 15 गांवों के हजारों लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने 34.82 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित की जाने वाली मल्टी विलेजिज पेयजल आपूर्ति योजना का इंदपुर में शिलान्यास किया। इस योजना से इंदौरा क्षेत्र के 80 गांवों को पेयजल सुविधा मिलेगी।</p>

<p>&nbsp;</p>

Samachar First

Recent Posts

रेणुका विधानसभा क्षेत्र को उप मुख्यमंत्री का तोहफा, 2.40 करोड़ के विकास कार्यों का शुभारंभ

नाहन। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज जिला सिरमौर के श्री रेणुका जी विधान सभा…

3 hours ago

जानें कौन सी योजना देगी 1% ब्याज पर 20 लाख का शिक्षा ऋण

  Shimla: डॉ. वाईएस परमार ऋण योजना को सुक्‍खू सरकार ने विस्‍तार दिया है। योजना…

4 hours ago

28 सितंबर को शांतिपूर्ण प्रदर्शन, फैसला न आने पर जेल भरो आंदोलन

  Shimla: संजौली अवैध मस्जिद विवाद शांत नहीं हुआ है। 28 सितंबर को देवभूमि संघर्ष…

4 hours ago

कंगना का कांग्रेस पर करारा वार: कांग्रेस को बच्चे पालने का शौक, पप्पू और बहन की हरकतें बचकानी

  Mandi: मंडी के गोहर में एक कार्यक्रम में सांसद कंगना ने कांग्रेस के शीर्ष…

5 hours ago

पीएम मोदी कर रहे बदनाम, हिमाचलआर्थिक तंगी से नहीं जूझ रहा: डिप्टी सीएम

  Sirmour: उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आरोप लगाया है कि भाजपा के केंद्रीय व प्रदेश…

6 hours ago

स्वच्छ रहेगा घर, नगर व पंचायत तभी तो स्वस्थ रहेगा इंसान: उषा बिरला

  Hamirpur: ग्राम पंचायत दडूही में सोमवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता पखवाड़ा…

6 hours ago