पेपर लीक जैसी घटनाओं से युवाओं का सरकार से उठ जाएगा विश्वास: GS बाली

<p>HRTC कंडक्टर भर्ती पेपर लीक मामले को लेकर पूर्व मंत्री जीएस बाली ने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। पूर्व मंत्री ने कहा कि कर्मचारी चयन आयोग अगर पेपर करवा रहा है तब भी अगर पेपर लीक हो रहा है तो यह बड़े ही शर्म की बात है। सरकार को मामले की जांच करनी चाहिए कि कैसे पेपर लीक हुआ और कैसे ये स्क्रीन शॉट बाहर आया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आज बेरोजगारों की संख्या बढ़ती जा रही है और जो लोग मेहनत करके पेपर देने जाते हैं उन लोगों का विश्वास सरकार के ऊपर से उठ जाएगा।</p>

<p>पूर्व मंत्री ने कहा कि हमारे कार्यकाल में होने वाली हर भर्ती को लेकर बीजेपी ने विपक्ष में रहते हुए लांछन लगाए। बीजेपी ने बिना बात भर्ती रुकवाने को मामले कोर्ट तक पहुंचाए। लेकिन आखिर में कोर्ट से भी हर तरह की क्लीन चिट मिली। बीजेपी ने भर्ती हो रहे बेरोजगारों को तंग किया और उन्हें लटकाया। लेकिन अब जब बीजेपी की सरकार है तो भर्तीयों में गड़बड़झाले सामने आ रहे हैं। सरकार प्रदेश के बेरोजगार युवाओं की चिंता न कर बाहरी लोगों को नौकरियां दे रही है। परीक्षा केंद्रों से परीक्षा के दौरान ही प्रशन पत्र बाहर घूम रहे हैं।&nbsp;</p>

<p>बाली ने कहा कि सरकार को मामले की गंभीरता को देखते हुए सरकार को जल्द से जल्द पेपर रद्द करने के आदेश देने चाहिए। क्योंकि यह युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है । अगर चयन बोर्ड के अधिकारियों की गलती है तो उनपे कार्यवाही होनी चाहिए। अगर यह पेपर लीक हुआ है तो बाकी पेपर भी लीक हुए होंगे। पुलिस भर्ती फर्जीवाड़े का मामला भी कांगड़ा में सामने आया था लेकिन उसमें भी कोई एक्शन नहीं हुआ ।</p>

<p>बता दें कि रविवार को कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से 568 पदों के लिए कंडक्टर भर्ती की लिखित परिक्षा आयोजित की गई। परीक्षा के लिए 65 हजार के करीब अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। लेकिन सुबह 10 बजे जैसे ही पेपर शुरू हुआ और करीब 10 बजकर 22 मिनट पर सोशल मीडिया पर पेपर के स्क्रीन शॉट वायरल होने शुरू हो गए । समाचार फर्स्ट ने सबसे पहले इस खबर को चलाया था जिसके बाद से पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया। लेकिन अब बड़ा सवाल यह है कि आखिर यह प्रशन पत्र लीक कैसे हुए और एग्जाम हॉल में मोबाइल कैसे पहुंचा और अब सरकार इस मामले को लेकर क्या फैसला लेगी।&nbsp;</p>

Samachar First

Recent Posts

लेह-दिल्ली रूट पर एचआरटीसी की बस सेवा बंद, जून 2025 तक बहाल होगा रूट

  अब यात्रियों को मनाली-केलांग-लेह के बीच टैक्सियों में मंहगा सफर करना पड़ेगा Shimla :एचआरटीसी…

10 hours ago

चिकन की दुकानों में स्वच्छता के नियम दरकिनार

  Hamirpur:जिला खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा किए गए चिकन की दुकानों के निरीक्षण में स्वच्छता…

10 hours ago

रैगिंग के आरोपी विद्यार्थी की बिना वारंट के होगी गिरफ्तारी, हो सकती है तीन साल की सजा

  Hamirpur:होटल प्रंबधन संस्थान (आईएचएम) हमीरपुर की एंटी रैगिंग समिति की बैठक वीरवार को संस्थान…

10 hours ago

कोट और मटाहणी स्कूल की छात्राओं को समझाया तनाव प्रबंधन

  Hamirpur: महिला एवं बाल विकास विभाग ने वीरवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोट…

10 hours ago

लक्ष्य तय करें और उसके लिए कड़ी मेहनत करें

एसडीएम संजय स्वरूप ने बाहनवीं स्कूल के विद्यार्थियों को दी नसीहत महिला एवं बाल विकास…

10 hours ago

Nahan: NSUI ने दिल्ली गेट के समीप फूंका मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू का पुतला

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी के मंत्री ने की थी बयान बाजी मंत्री…

12 hours ago