जिला कुल्लू बीजेपी ने नागरिकता संशोधन कानून के पक्ष में सोमवार को ढालपुर में एक रैली निकाली। बीजेपी जिला अध्यक्ष भीमसेन शर्मा की नेतृत्व में पहुंचे सैकड़ों कार्यकर्ता जुलूस की शकल में ढालपुर चौक पहुंचे। शहर की सड़कों पर उतरकर जिला बीजेपी ने जहां नागरिकता संशोधन कानून के पक्ष में जमकर नारेबाजी की वहीं कानून का विरोध कर रहे विपक्षी दलों को भी खरी खोटी सुनाई।
इस मौके पर बीजेपी ने समस्त विपक्षी दलों को चेताया कि वह राष्ट्र विरोधी हरकतों से बाज नहीं आए तो देश की जनता उन्हें सबक सिखाएगी। रैली की अगुवाई कर रहे बीजेपी जिला अध्यक्ष भीमसेन शर्मा ने कहा कि विपक्ष देश के माहौल को खराब कर रहा है। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में हिंदु नहीं बसेगा तो कौन रहेगा।
अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस और अन्य विपक्ष के नेता देश के अल्पसंख्यकों को भड़काने का काम कर रहे हैं। इस प्रदर्शन में पहुंचे वन मंत्री गोविंद सिंह भी समस्त विपक्ष पर खूब बरसे और कहा कि कांग्रेस ने हमेशा देश के मुसलमानों का शोषण किया है और अब उन्हें नागरिकता संशोधन कानून के नाम पर भड़काया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश की जनता उनके मंसूबों को कभी पूरा नहीं होने देगी।
इस मौके पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री राम सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा फूट डालो और राज करो की नीति को अपना कर अपनी राजनीतिक रोटियों को सेका है। आजादी के समय देश का धर्म के आधार पर बंटवारा कर भारत माता के साथ धोखा किया है। कांग्रेस आज भी इसी नीति को अपनाते हुए पूरा विपक्ष देश की जनता को बांटने में लगी है।
इससे पूर्व ढालपुर के परिधि गृह में बीजेपी संगठन द्वारा नागरिकता संशोधन कानून कारे लेकर संगोष्ठी का आयोजन किया और कार्यकर्ताओं को आम लोगों को इस बारे जागरुक करने की अपील की। बीजेपी जिला मीडिया प्रभारी खुशहाल सिंह राठौर ने कहा कि पार्टी सीएए को लेकर आम लोगों के बीच जाएगी तथा जनता से संवाद करेगी।