<p>हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का आज यानी गुरुवार को तीसरा दिन है। दो दिन तो क़ानून व्यवस्था को लेकर चर्चा पर अड़े विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गए है। विपक्ष के रवैये को देखकर आज भी सदन में हंगामे के पूरे आसार नजर आ रहे हैं।</p>
<p>11 बजे विधानसभा में सदन की कार्यवाही शुरू होगी। यदि विपक्ष हंगामा नहीं करता है तो शुरू के एक घंटे के प्रश्नकाल में बीजेपी नेता गुलाब सिंह अपने क्षेत्र जोगिंद्रनगर की सड़कों की हालत पर मुख्यमंत्री जवाब तलब करेंगे।</p>
<p>बीजेपी नेता महेश्वर सिंह वन मंत्री से बंदरों से तबाह होती फसलों और बंदरों से निज़ात दिलाने के लिए सरकार के कदमों पर जवाब मांगेंगे। इसके अलावा आशा कुमारी ने नावार्ड के माध्यम से सड़कों पर खर्चे का जवाब मांगा है। इसके अलावा भी स्वास्थ्य, खाद्य एवं पानी को लेकर सवाल जवाब होंगे। </p>
<p>उसके बाद कुछ कागजात सभा पटल पर रखने के अलावा सरकारी विधेयकों की पुनर्स्थापना एवं हिमाचल प्रदेश निरसन विधेयक पर भी विचार विमर्श किया जाएगा। अंत में गैर सरकारी सदस्य संकल्प पर होंगे, जिनमें बीजेपी विधायक गुलाब सिंह ठाकुर और इंद्र सिंह भाग लेंगे। जबकि, महेश्वर सिंह द्वारा मार्च में लगाए गए राष्ट्रीय उच्च मार्गों के चलते प्रभावितों को दिए मुआवज़े के सवाल का जवाब देंगे।</p>
NSS Camp Day 6 Highlights.: धर्मशाला के राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में चल रहे…
Bhota Hospital Land Transfer: हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार राधास्वामी सत्संग व्यास अस्पताल भोटा की…
Mandi Literacy Committee: हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति ने शनिवार को शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय…
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
Priyanka Gandhi Wayanad victory: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी जल्द ही हिमाचल प्रदेश के शिमला पहुंचेंगी।…
First Snowfall at Atal Tunnel: प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 53 दिनों के लंबे…