पॉलिटिक्स

क्या हिमाचल के इतिहास में सबसे महंगे सीएम हैं जयराम ठाकुर? अग्निहोत्री की बातों में कितना दम?

हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने कार्यकाल का आखिरी बजट पेश कर दिया है. जिसके बाद से हिमाचल की बीजेपी सरकार पर ताबड़तोड़ हमले शुरू हो गए हैं. नेता प्रतिपक्ष ने तो जयराम ठाकुर को हिमाचल के इतिहास का सबसे महंगा मुख्यमंत्री करार दे दिया. हालांकि मुकेश अग्निहोत्री ने कांग्रेस कार्यकाल के कर्जों का भी जिक्र किया और सीधे सरकार पर बढ़ रहे सबसे ज्यादा कर्ज को लेकर मुख्यमंत्री को चौतरफा घेरा.

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जयराम ठाकुर को हिमाचल के इतिहास में सबसे महंगे मुख्यमंत्री बताया है. उन्होंने कहा सरकार गलत आंकड़ों के ज़रिए भ्रम फैलने की कोशिश कर रही है. अग्निहोत्री के मुताबिक 21 फरवरी 2022 तक बजट में 63,200 करोड़ के कर्ज के बोझ होने की संभवना जताई गई है. जबकि सरकार ने 6276 करोड़ के ऋण लेने की इसी महीने तैयारी कर रखी है, जो महीने के आखिर तक 70 हज़ार करोड़ हो जाएगा.

नेता प्रतिपक्ष की बातों में कितना दम है हम एक बार आंकड़ों के जरिए समझते हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि हिमाचल प्रदेश सरकार कर्ज की बैसाखियों के सहारे चली हुई है. राज्य पर कर्ज बढ़कर 63200 करोड़ रुपए हो गया है, जबकि 6276 करोड़ कर्ज के लिए अप्लाई किया गया है. 1992 तक शांता कुमार के मुख्यमंत्री रहने तक प्रदेश में कोई कर्ज का बोझ नहीं था लेकिन बाद की सरकारों ने प्रदेश को जो कर्ज में डुबोना शुरू किया उससे प्रदेश आज तक नहीं उभर पाया.

हिमाचल की नाजुक आर्थिक स्थिति की पृष्ठभूमि पर नजर डालें तो वर्ष 2012 में जब प्रेम कुमार धूमल के नेतृत्व वाली सरकार ने सत्ता छोड़ी थी तो हिमाचल प्रदेश पर 28,760 करोड़ रुपए का कर्ज था. उसके बाद वीरभद्र सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के समय यह कर्ज बढ़कर 47,906 करोड़ रुपए हो गया.

यानी करीब 20 हजार करोड़ का कर्ज प्रदेश को चलाने के लिए वीरभद्र सिंह की कांग्रेस पार्टी को लेना पड़ा. मौजूदा जयराम सरकार भी करीब 63200 करोड़ का कर्ज ले चुकी है. हो सकता है कि जाते जाते जयराम सरकार कर्ज में वीरभद्र सिंह सरकार को भी पीछे छोड़ दे. यही कारण है कि 2019-20 में कुल राजकोषीय देनदारी-सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) अनुपात का 37.60 प्रतिशत हो गई थी अब ये उससे भी ज्यादा बढ़ गई है.

Balkrishan Singh

Recent Posts

दस साल से रेलवे लाइन का राग ही अलाप रहे अनुराग, मंजूरी तक नहीं दिला पाए : मुख्यमंत्री

नादौन: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नादौन में पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा…

11 hours ago

कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र में 1910 मतदान केंद्र होंगे स्थापित: डीसी

धर्मशाला, 18 मई: रिर्टनिंग आफिसर कांगड़ा चंबा संसदीय क्षेत्र डीसी हेमराज बैरवा ने बताया कि…

11 hours ago

विवि के क्षेत्रीय केंद्र में निकाली मतदाता जागरूकता रैली

धर्मशाला, 18 मई: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला में लोकसभा तथा विस उपचुनाव में…

11 hours ago

आगामी चुनावों में 5711969 मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोग: मनीष गर्ग

मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने आज यहां बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित…

11 hours ago

20 मई को टंग और बरवाला फीडर के अंतर्गत बिजली बंद

धर्मशाला, 18 मई: सहायत अभियंता विद्युत उपमंडल सिद्धपुर कर्मचंद भारती ने बताया कि 20 मई…

11 hours ago

ये जग्गी का नहीं, धर्मशाला की जनता का चुनाव, सरकार करेगी रुके हुए काम: बाली

कांग्रेस सरकार के साथ चलेगी धर्मशाला की जनता, जग्गी को MLA बनवाकर बढ़ेगा विकास का…

11 hours ago