पॉलिटिक्स

उपचुनाव में किन चेहरों पर दांव खेलेगी कांग्रेस ? 2 अक्टूबर को होगी महत्वपूर्ण बैठक

प्रदेश में उपचुनावों की घोषणा होते ही राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। हालांकि अभी तक किसी भी पार्टी ने इन उपचुनावों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है। इसको लेकर दोनी ही पार्टियों में बैठकों का दौर जारी है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने बताया कि 2 अक्टूबर को कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में चुनाव समिति की बैठक होगी। बैठक में प्रदेश मामलों के सह प्रभारी संजय दत्त भी मौजूद रहेंगे। इस बैठक में पार्टी प्रत्याशियों के बारे में विचार विमर्श किया जाएगा। चर्चा के बाद संभावित प्रत्याशियों के नाम केंद्रीय हाइकमान के पास अंतिम फैसले के लिए भेज दिए जाएंगे।

वहीं, राठौर ने चुनाव आयोग से प्रदेश में आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने को कहा है। इस संदर्भ में उन्होंने एक पत्र चुनाव आयोग को लिखा भी है। राठौर ने पत्रकारों के साथ बातचीत में इन उपचुनावों में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का अंदेशा जताया है। राठौर ने कहा कि सरकार इन चुनावों में जीत के लिए लोगों को प्रलोभन देने और चुनावों को प्रभावित करने के लिए लोगों में कोई भय या किसी भी प्रकार का सरकारी दबाव बना सकती है। इसलिए इस पर कड़ी नज़र रखी जानी चाहिए।

राठौर ने कहा कि सरकारी अधिकारियों पर भी दबाव बनाने की कोशिश की जा सकती है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को सुनिश्चित करना होगा कि लोगों में चुनाव को लेकर किसी भी प्रकार का भय, या अधिकारियों पर कोई दबाव सरकार का न हो। उन्होंने कहा कि उन्हें चुनाव वाले क्षेत्रों से शिकायतें मिल रही हैं कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है। सत्ता पक्ष लोगों को प्रलोभन देने में जुट गए हैं।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने चुनाव आयोग से प्रदेश में लगे सरकारी होल्डिंग और मंत्रियों के दौरे सरकारी तौर पर तुरंत बंद करवाने को कहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का यह दायित्व है कि देश प्रदेश में लोकतंत्र के इस पर्व की निष्पक्षता बनी रहें।

Samachar First

Recent Posts

सी-विजिल ऐप पर प्राप्त 27 शिकायतों का सौ मिनट के भीतर निपटारा: डीसी

धर्मशाला, 20 मई: जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी कांगड़ा हेमराज बैरवा ने कहा कि निष्पक्ष तथा…

15 hours ago

जनता की ताकत को चुनौती दे रहे जय रामः सीएम

कांगड़ा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा के पक्ष में चम्बा जिले के सलूणी…

15 hours ago

22 मई को दाड़ी फीडर के तहत बिजली बंद

धर्मशाला, 20 मई: विद्युत उपमंडल-2 धर्मशाला के कार्यकारी सहायक अभियंता अभिषेक कटोच ने बताया कि…

15 hours ago

फोर्टिस कांगड़ा के बाल रोग विशेषज्ञ डाॅ. पुनीत आनंद ने किया अभिभावकों को सचेत

देश में मम्प्स के मामले काफी बढ़ रहे हैं, जो कि एक चिंता का विषय…

15 hours ago

हिमाचल में प्रधानमंत्री मोदी की रैली के बावजूद हारी भाजपा

शिमला: हिमाचल प्रदेश में सातवें चरण में चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है…

15 hours ago

शिमला में पेंशनर्स वेल्फेयर एसोसिएशन की मीटिंग

चुनावी मौसम में प्रदेश के पेंशनर्स ने भी अपनी मांगो को लेकर आवाज़ मुखर कर…

16 hours ago