मंडी रैली में हिमाचल को मंजूर की एक भी योजना न गिना पाये PM: आश्रेय शर्मा

<p>मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी आश्रेय शर्मा ने शुक्रवार को मंडी लोकसभा क्षेत्र के पधर विधानसभा क्षेत्र की दुर्गम घाटी जिसे चौहार घाटी कहा जाता है में अपना चुनाव प्रचार किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर भी उनके साथ विशेष रुप से मौजुद रहें। इस मौके पर आश्रेय शर्मा ने कहा कि मंडी के सांसद ने पांच साल में अगर कोई कार्य किया होता तो आज उन्हें वोट मांगने के लिए पीएम और सीएम का सहारा न लेना पड़ता। उन्होंने कहा कि सांसद अपनी हार स्वीकर कर चुके हैं, इसीलिए पहले मुख्यमंत्री बार-बार मंडी संसदीय क्षेत्र का दौरा कर उनकी नैया पार लगाने का प्रयास करते रहें। लेकिन जब जनता में मुख्यमंत्री की कोई सुनवाई न हुई तो अब उन्हें प्रधानमंत्री की मंडी में रैली करवाने को मजबूर होना पड़ा है। लेकिन रैली में प्रधानमंत्री ने भाजपा प्रत्याशी जिसके लिए रैली आयोजित की गई का नाम तक नहीं लिया, जो साबित करता है कि बीजेपी सांसद का बोझ ढोह रही है।</p>

<p>आश्रेय शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी ने अपने भाषण में पांच साल में हिमाचल को मंजूर की गई एक भी योजना भी नहीं गिना पाये। यहां की जनता जुमलेबाज बीजेपी और इसके नेताओं को पहचान चुकी है। यह लाख जुगाड़ लगा लें पर यहां की जनता ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने का मन बना लिया है। बीजेपी के शासनकाल में पूरे देश में भय का वातावरण बना हुआ है। बीजेपी ने जो वादे देश के साथ किये थे उनमें से एक भी पूरा नहीं हुआ है। सांसद भी पांच साल तक जनता की चिंता छोड़ सत्ता सुख भोगने में लगे रहें।</p>

<p>सांसद ने पधर में बंद पड़ी नमक खान शुरु करवाने की बात कही थी, लेकिन वह इसे शुरु करवाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुए। सांसद की बेशर्मी की हद तो तब हो गई जब उन्होंने 28 नवंबर 2018 को खड्ड में बहने वाले नमक के पानी पर नल लगवाकर उसका उद्घाटन कर दिया और दावा किया कि यह अब जनता को निशुल्क उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि खड्ड में बहने वाला यह पानी दशकों से लोग प्रयोग कर रहें है। इस पर 10 रुपये का नल लगा कर उद्घाटन करना क्षेत्र की जनता के साथ मजाक है।</p>

<p>उन्होंने कहा कि चौहार घाटी के लोगों ने बताया कि सांसद 2014 में जीत के बाद उनके इलाके में आये ही नहीं न विकास के नाम पर कोई फूटी कौड़ी ही दी। स्थानीय लोगों में जिसके कारण भारी नाराजगी है और उन्होंने कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि सिर्फ चौहार घाटी में ही नहीं बल्कि पूरी मंडी संसदीय क्षेत्र में सांसद कहीं भी नहीं दिखाई दिये। जिसके कारण जनता को उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट तक दर्ज करवानी पड़ी। उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से वह सांसद बने तो वह पधर विधानसभा क्षेत्र में विकास के लिए कोई कमी नहीं आने देंगे।&nbsp;&nbsp;</p>

Samachar First

Recent Posts

राधास्वामी सत्संग अस्पताल की भूमि के लिए ऑर्डिनेंस लाएगी सुक्खू सरकार

Bhota Hospital Land Transfer: हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार राधास्वामी सत्संग व्यास अस्पताल भोटा की…

1 hour ago

सामाजिक सरोकार में अग्रणी मंडी साक्षरता समिति को मिला विशेष सम्मान

Mandi Literacy Committee: हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति ने शनिवार को शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय…

4 hours ago

हिमाचल में ठगी का बड़ा मामला: सेवानिवृत्त अधिकारी से एक करोड़ रुपये हड़पे

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…

5 hours ago

शिमला में सोनिया-राहुल और प्रिंयका, वायनाड जीत के बाद नई राजनीतिक तैयारी पर चर्चा!

Priyanka Gandhi Wayanad victory: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी जल्द ही हिमाचल प्रदेश के शिमला पहुंचेंगी।…

5 hours ago

उच्च पर्वतीय इलाकों में हिमपात से राहत , मैदानी क्षेत्रों में धूप ने बढ़ाई परेशानी

First Snowfall at Atal Tunnel: प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 53 दिनों के लंबे…

6 hours ago

साल 2025 के त्योहार: जानें व्रत और पर्व की पूरी सूची

Major Indian festivals 2025: साल 2024 अब समाप्ति के करीब है और कुछ ही दिनों…

7 hours ago