<p>प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और नादौन के विधायक सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने जनता से फीडबैक लेने के बाद पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री पर बड़ा आरोप लगाया है। सुक्खू ने कहा कि अग्निहोत्री विकास कार्यों में रोड़े अटका रहे हैं। कांग्रेस सरकार के समय स्वीकृत और शुरू हुए अनेक कार्यों को रुकवा दिया गया है। सुक्खू ने कहा कि कलूर, गलोड़ और धनेटा के आसपास के क्षेत्रों में ऐसे अनेक मामले सामने आए हैं। जहां विधायक ने पहले कांग्रेस सरकार में शुरू काम रुकवाए हैं।</p>
<p>सुक्खू ने कहा कि पूर्व विधायक अधिकारियों पर दबाव बनाकर काम शुरू नहीं होने दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक की हर गतिविधि पर कांग्रेस पैनी नजर रख रही है। लोगों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। सड़क से विधानसभा सदन तक आवाज उठाई जाएगी।</p>
<p>सुक्खू ने कहा कि आईपीएच विभाग के अधिकारी भीषण गर्मियों के मद्देनजर जल संकट का समाधान करें। इसके साथ ही जो वाटर टैंक बनकर तैयार हैं, उन्हें पेयजल योजनाओं से कनेक्ट कर जलापूर्ति शुरू की जाए। जहां पानी की अधिक दिक्कत है, वहां टैंकों से आपूर्ति सुनिश्चित हो। उन्होंने पूर्व विधायक पर जनविरोधी होने का भी आरोप लगाया। सुक्खू ने कहा कि बीजेपी के सत्ता में आने के बाद नादौन में तबादला उद्योग सक्रिय है और विजय अग्निहोत्री उसे संरक्षण दे रहे हैं।</p>
<p><img src=”/media/gallery/images/image(1505).jpeg” style=”height:335px; width:600px” /></p>
Baddi Friendship Murder: सोलन जिले के बद्दी शहर में दोस्ती का एक खौफनाक अंत सामने…
Parvati Valley crime: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की पार्वती घाटी के दुर्गम रशोल गांव…
बीपीएल चयन में नए मापदंड: हिमाचल प्रदेश में बीपीएल चयन के लिए अप्रैल में नए…
Jubbarhatti Airport routes: शिमला के जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डे को जोड़ने के लिए वैकल्पिक मार्ग और…
तिरुपति में वैकुंठ द्वार पर मची भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, दर्जनों घायल। राष्ट्रपति मुर्मू…
Himachal Cabinet meeting decisions: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में…