अर्की के उपमंडल दाड़लाघाट में चुनावी प्रचार कर रहे मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाया है। सीएम ने कहा कि बीजेपी के कुछ बड़े नेता पैसे देकर लोगों को खरीदने का काम कर रहे हैं, ताकि अर्की में कांग्रेस को नुकसान भुगतना पड़े और मेरी छवि भी खराब हो।
सीएम ने कहा कि इससे पहले भी कुछ लोग मेरे खिलाफ षड्यंत्र रच चुके हैं, लेकिन उन्हें मुंह की खानी पड़ी है। क्योंकि हिमाचल के लोग मुझे ईमानदार व्यक्ति के रूप में जानते हैं। यही नहीं, बीजेपी ने हिमाचल को बांटने की काम किया है। नया हिमाचल-पुराना हिमाचल, ऊपर का पहाड़-नीचे का पहाड़ यह सब बीजेपी के ही षड्यंत्र थे। बीजेपी ने कभी भी लोगों को जोड़ने का काम नहीं किया।
वेब पोर्टल के मुताबिक, वीरभद्र सिंह ने कहा कि भारत सरकार सभी की होती है। मोदी मेरे मित्र हैं और उन्होंने झूठे मुकदमे बनाकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की है। मैं अटल बिहारी वाजपेयी का सम्मान करता हूं, उन्होंने पक्ष-विपक्ष में रहकर किसी को भी बुरा नहीं कहा। लेकिन, फिर भी बीजेपी ने लोगों को झूठे भ्रम में डाला।