आज पूरे देश में जहां क्रिसमस का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. वहीं हिमाचल प्रदेश के शक्तिपीठों में श्रद्धालु देवियों के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. जिला कांगड़ा के चामुंडा देवी धाम में बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली. सुबह से ही मां चामुंडा देवी के मंदिर में भक्तों की कतारें नजर आ रही थी. सभी श्रद्धालु बाहरी राज्यों से आए हुए हैं.
श्रद्धालुओं का कहना है कि क्रिसमस का त्योहार मनाने के लिए हम हिमाचल पहुंचे थे, लेकिन मां चामुंडा देवी के दर्शन सबसे पहले करके उन्होंने मां चामुंडा देवी का आशीर्वाद लिया है. प्रधानों का कहना है कि मां चामुंडा के दर्शन करने से जीवन धन्य हो जाता है और इसी कारण व हिमाचल प्रदेश के शक्तिपीठों में दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं.
आपको बता दें चामुंडा देवी कई लोगों की कुलदेवी भी हैं. वहीं दूसरी ओर अगर कोरोना के नए वेरिएंट की बात की जाए तो उसको लेकर भी लोग सचेत हैं. सावधानी बरत रहे हैं. लोग लाइनों में खड़े होकर दर्शन कर रहे हैं और हर श्रद्धालु ने चेहरे पर मास्क लगा रखा है. सावधानी ही बचाव है.