राजधानी शिमला के सुप्रसिद्ध कालीबाड़ी मंदिर में नवरात्रि उत्सव के बाद बुधवार को विजयादशमी को बड़े धूम,धाम से नाच गानों के साथ मां की मूर्ति की विदाई की गई.
इस दौरान शिमला में रह रहे बंगाली महिलाओं ने अपने सुहाग की लंबी उम्र के लिए सिंदूर की होली खेली. सुहागिनों ने दुर्गा मां की मूर्ति की पूजा की उसके बाद महिलाओ ने आपस मे जमकर नृत्य किया और सिंदूर की होली खेली.
कालीबाड़ी में दुर्गा पूजा के बाद दुर्गा मां की मूर्ति की विदाई के बाद सिंदूर की होली खेलने वाली बंगाली महिलाओ ने बताया कि दशहरा को मूर्ति की विदाई कर विसर्जन किया जाता है.
ऐसे में मां जा रही होती है. तो गम भी होता है और मां की पूजा की इसके लिये खुशी भी होती है. दुर्गा मां को सिंदूर पसंद हैं इसलिए अपने सुहाग की लंबी उम्र के लिए सिंदूर की होली खेली जाती है और नृत्य किया जाता है.
शिमला के ऐतिहासिक कालीबाड़ी मंदिर में नवरात्रों के दौरान काफी संख्या में स्थानीय लोगों के साथ देश-विदेश से श्रद्धालू भी आते हैं. मंदिर में सुबह से शाम तक भक्तों का ताता लगा रहता है. यह मंदिर अंग्रेजों के समय का मंदिर है. मान्यता हैं कि यहां सच्चे दिल से जो प्रार्थना करता है. उसकी मनोकामना पूर्ण होती है.