धर्म/अध्यात्म

काशी विश्वनाथ की तर्ज पर हिमाचली मंदिरों के विकास की मांग

हमीरपुर: देवभूमि हिमाचल में काशी विश्वनाथ की तर्ज पर मंदिरों का विकास होना समय की मांग नहीं बल्कि जरूरत है, जो कि प्रदेश के हर धार्मिक तीर्थ से उठनी जरूरी है. यह बात बाबा बालक नाथ मंदिर ट्रस्ट दियोटसिद्ध के महंत श्रीश्रीश्री1008 राजेंद्र गिर महाराज ने कही है.

उन्होंने कहा कि समाज में धार्मिक भाव और भावना कायम व स्थापित रखने के लिए हिमाचली प्राचीन परम्पराओं और शैली को ध्यान में रखते हुए मंदिरों का विकास होना जरूरी है, क्योंकि अगर देवभूमि के मंदिर विकसित होंगे तो समाज का विकास सहज ही संभव है. महंत श्री बोले कि समाज में आ रही कुरितीयों और विकरितीयों पर काबू पाने के लिए भी इस तर्ज पर काम होना जरुरी है. उन्होंने कहा कि देवभूमि के मंदिर देश और दुनिया में श्रद्धा और आस्था के अटूट प्रतीक हैं. प्रदेश का 80 फीसदी के करीब पर्यटन धार्मिक तीर्थाटन पर ही आधारित और निर्भर है.

इस दृष्टि से भी मंदिरों का विकास जरूरी हो जाता है. महंत श्री ने कहा कि सरकारी नियंत्रण में चलने वाले बड़े मंदिर दशकों पुराने ढर्रे पर चले हैं. जहां प्रशासनिक ताम-झाम तो खूब हो रहा है लेकिन मंदिरों की व्यवस्था कुप्रबंधन के आरोपों के घेरे में लगातार दागदार हो रही है. उन्होंने कहा कि अगर इस दिशा में सही कदम उठाए जाएं तो प्रदेश के मंदिर आसपास के क्षेत्रों की आर्थिकी को ही आधार नहीं देंगे बल्कि आसपास के बेरोजगार युवाओं को भी रोजगार के नए अवसर मुहैया करवाएंगे.

महंत श्री बोले कि वह लंबे अरसे से मंदिरों के प्रबंधन को आइएएस या एचएएस , या फिर सेवानिवृत आइएएस या एचएएस अधिकारियों के हाथों देने का आग्रह करते आ रहे हैं, लेकिन सरकार का रवैया इस मामले को लेकर अभी तक उदासीन बना हुआ है. उन्होंने कहा कि मंदिरों की भव्यता बढऩे से सत्ता और सरकारों की भव्यता भी देश भर में ख्याती प्राप्त करेगी, जो सामाजिक ढांचे को नई मजबूती प्रदान करेगी. मंदिरों के सुधारीकरण और विस्तृतीकरण के कारण जहां सत्ता को पुण्य प्राप्त होगा वहीं देवभूमि हिमाचल को देश और दुनिया में ख्याती बढ़ेगी.

Samachar First

Recent Posts

हिमाचल प्रदेश मे 1.92 लाख किसान कर रहे प्राकृतिक खेती

हिमाचल प्रदेश मे 1.92 लाख किसान कर रहे प्राकृतिक खेती , प्रदेश मे 28 हजार…

3 hours ago

कांग्रेस सत्ता में आई तो पहली नौकरी की गारंटी पक्की: आनंद शर्मा

कांग्रेस सत्ता में आई तो पहली नौकरी की गारंटी पक्की: आनंद शर्मा पीएम मोदी का…

3 hours ago

मतदाताओं को मतदान का संदेश देने के लिए साइकलिंग एक्सपीडिशन स्पीति पहुंची

दुनिया के सबसे ऊंचे पोलिंग बूथ टशीगंग से साइकिल सवार देश के मतदाताओं को मतदान…

10 hours ago

राजनीतिक मंडी में बिके हमीरपुर जिला के तीन विधायक खनन व भू-माफिया: CM

राजनीतिक मंडी में बिके हमीरपुर जिला के तीन विधायक खनन व भू- माफिया : मुख्यमंत्री…

10 hours ago

बैजनाथ सहित अन्य विधानसभा क्षेत्र में सहायक मतदान केन्द्र होंगे स्थापित

विधानसभा क्षेत्र 20-बैजनाथ (अ.जा.) के 99-बड़ाभंगाल और 54-कसौली (अ.जा.) के 27-ढिल़्लों में सहायक मतदान केन्द्र…

10 hours ago

हिमाचल की चारों सीटों पर प्रचंड बहुमत से कमल खिलेगा: BJP

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा द्वारा हिमाचल प्रदेश के नूरपुर, चंबा…

10 hours ago