Follow Us:

टीम इंडिया को बड़ा झटका, एशिया कप से बाहर हुए रवींद्र जडेजा-इस खिलाड़ी को मिला मौका

डेस्क |

संयुक्त अरब अमीरात में खेले जा रहे एशिया कप के सुपर 4 चरण से पहले भारतीय टीम को झटका लगा है. टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जाडेजा चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह अक्षर पटेल को मुख्य दल में जोड़ा गया है. जाडेजा को दाहिने पैर के घुटने में चोट लगी है. यह पहला मौक़ा नहीं है, जब इस घुटने ने उन्हें परेशान किया है.

जुलाई में इसी तरह की चोट ने उन्हें भारत के वेस्टइंडीज़ दौरे पर वनडे सीरीज से बाहर कर दिया था. बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर को एशिया कप के लिए स्टैंड-बाय खिलाड़ी के तौर पर चुना गया था. अब वह आने वाले मैचों के लिए मुख्य दल का हिस्सा होंगे.

बीसीसीआई सचिव जय शाह की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया, रवींद्र जडेजा के दाहिने घुटने में चोट लगी है और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. वह फिलहाल बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. जडेजा इससे पहले आईपीएल 2022 में भी चोट के कारण पूरे मुकाबले नहीं खेल सके थे. मालूम हो कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल भी चोट के चलते टूर्नामेंट में नहीं खेल रहे हैं.