हिमाचल प्रदेश की क्रिकेट टीम ने विजय हजारे क्रिकेट टूर्नामेंट जीत कर देश भर में अपना नाम चमका दिया है। मैच में कई खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई लेकिन ये सब संभव हो पाया टीम के कप्तान और क्रिकेटर ऋषि धवन की कप्तानी से। ऋषि धवन ने बल्ले और गेंद से जबरदस्त करते हुए टीम को भी बांधे रखा जिससे टीम टूर्नामेंट जीतने में कामयाब रही।
जीत के बाद मंगलवार को हिमाचल की क्रिकेट टीम ऊना पहुंची और यहां पर खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। साथ ही यहां से खिलाड़ी अपने-अपने घर रवाना हुए। मंडी पहुंचने पर कप्तान ऋषि धवन का स्वागत किया और लोगों ने उन्हें बधाई दी। ऋषि धवन ने कहा कि 4 सालों से कड़ी मेहनत कर रहे हैं, उम्मीद है उनका टीम इंडिया में चयन होगा।
टूर्नामेंट के टॉप ऑलराउंडर में शामिल हुए
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ऋषि धवन ने पूरे टूर्नामेंट में 8 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने जहां 17 विकेट लिए वहीं 458 रन भी बनाए. वह विजय हजारे क्रिकेट टूर्नामेंट की किसी भी एडिशन में सबसे अधिक रन और विकेट लेने वाले पांच खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। उनसे पहले 2014-15 में हुए टूर्नामेंट में अमितोज सिंह ने 422 रन और 11 विकेट लिए थे। वहीं, क्रुणाल पांडेया ने 2016-17 में 8 विकेट 366 रन, बाबा अपराजिथ ने 2019-20 में 12 मैचों में 598 रन और 11 विकेट झटके थे। वहीं, 2019-20 में नीतिश राणा ने 8 मैचों में 311 रन और 12 विकेट लिए थे। अब इस लिस्ट में ऋषि धवन का नाम भी शामिल हो गया है।
Mandi Literacy Committee: हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति ने शनिवार को शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय…
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
Priyanka Gandhi Wayanad victory: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी जल्द ही हिमाचल प्रदेश के शिमला पहुंचेंगी।…
First Snowfall at Atal Tunnel: प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 53 दिनों के लंबे…
Major Indian festivals 2025: साल 2024 अब समाप्ति के करीब है और कुछ ही दिनों…
रविवार का दिन सभी 12 राशियों के लिए मिश्रित परिणाम लेकर आया है। चंद्रमा की…