Categories: खेल

यूथ ऑलंपिक गेम्स: तीरंदाजी में आकाश मलिक भारत के पहले सिल्वर मेडलिस्ट

<p>15 साल की उम्र और 11वीं कक्षा के छात्र आकाश मलिक ने यूथ ऑलंपिक गेम्स में सिल्वर मेडल जीत कर इतिहास रच दिया है। आकाश ने तीरंदाजी स्पर्धा में ये मे़डल जीता है। इसके साथ ही सिल्वर मेडल जीतने वाले वह पहले भारतीय बन गए हैं। उनके पिता एक किसान हैं, उन्होंने फाइनल में अमेरिका के ट्रेंटन कोलेस ने 6-0 से हराया। बता दें, भारत ने यूथ गेम्स में 3 गोल्ड, 9 सिल्वर और 1 ब्रांज मेडल जीते हैं।</p>

<p>बता दें कि हरियाणा के रहने वाले आकाश ने महज 6 साल की उम्र में तीरंदाजी शुरू कर दी थी। उनके पिता नरेंद्र मलिक गेंहू और कॉटन की खेती करते हैं। उनके पिता ने बताया वह कभी नहीं चाहते थे कि उनका बेटा भी खेती करें। जिसके बाद उन्होंने आकाश को वही करने दिया जिसमें उसका मन लगता था।</p>

<p>आकाश ने बताया कि एक बार मेरा दोस्त मुझे मैदान में लेकर चला गया जहां कुछ लोग तीर चला रहे थे… उन्हें देखकर &quot;मुझे उस वक्त लगा जैसे वो लोग शिकार कर रहे हैं&#39;&#39; जिसके बाद मेरा तीरंदाजी में सफर हुआ है। क्योंकि &quot; मुझे लगा मैं कुछ कर सकता हूं&quot;। उन्होंने कहां &quot;मुझे खुशी है कि मैंने सिल्वर मेडल जीता, लेकिन साथ गोल्ड मेडल नहीं जीत पाने का दुख भी है&quot; उन्होंन कहा अतुल वर्मा ने 2014 में नानजिंग में हुए खेलों में ब्रांज जीता था।</p>

<p>आकाश ने बताया कि मैंने अपना 100 प्रतिशत देने की पूरी कोशिश की, मैंने तेज हवाओं में तीर चलाने की खूब प्रैक्टिस की थी लेकिन वहां हवा बहुत तेज थी। उन्होंने कहा ये भी सच है कि ट्रेंटन कोलेस मजबूत खिलाड़ी हैं। उन्होंने कहां मैं अब 2020 में टॉक्यो में होने वाले ओलंपिक के लिए तैयारी कर रहा हूं।</p>

<p>भले ही आकाश गोल्ड मेडल जीतने से चूक गए हों, लेकिन उन्होंने भारत का दिल जीत लिया। जहां ज्यादातर लोग क्रिकेट और फुटबॉल जैसे खेल के दीवाने हैं वहीं किसान के बेटे ने दिखा दिया इन खेलों में भी भारत के बच्चे कम नहीं है। सोशल मीडिया पर आकाश को खूब बधाई मिल रही है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें बधाई देते हुए ट्वीट किया।</p>

Samachar First

Recent Posts

सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के परिणाम पर छात्रों का रोष, जांच की उठी मांग

Dharamshala: बीए 2nd ईयर के परिणाम पर सवाल उठना शुरू हो गए हैं। एनएसयूआई का…

3 hours ago

डॉ. उदय बने धर्मशाला जोनल अस्पताल के नए चिकित्सा अधिकारी

  Dharamshala: भारतीय सेना से सेवानिवृत्त कैप्टन डॉ. उदय ने अब धर्मशाला जोनल अस्पताल में…

4 hours ago

अब पहली तारीख को वेतन, 9 को पेंशन

Shimla: सरकारी कर्मचारियों को सितम्बर माह का वेतन 1 अक्तूबर तथा पेंशन का भुगतान 9…

6 hours ago

विधवा-एकल नारियों को गृह निर्माण के लिए मिलेगा अनुदान: बाली

विधवा-एकल नारियों को गृह निर्माण के लिए मिलेगा अनुदान: बाली बेटी है अनमोल तथा शगुन…

7 hours ago

अध्यापक बदलाव की धुरी: राजेश धर्माणी

  Mandi; शिक्षण एक बहुत ही उत्तम कार्य है और अध्यापक बनना गौरव की बात…

8 hours ago