Follow Us:

घुमारवीं में बारिश का कहर, लैंडस्लाइड में 2 भैंसो व 12 बकरियों की दबकर मौत

भूस्खलन की चपेट में एक गौशाला आ गई, जिसमें बंधी 2 भैंस व 12 बकरियां भूस्खलन की चपेट में आ गई. जिनकी मौत हो गई

पी.चंद |

हिमाचल प्रदेश में इन दिनों बारिश अपना कहर बरपा रही हैं. प्रदेश के कई हिस्सों से बादल फटने और लैंडस्लाइड की खबरें सामने आ रही हैं. ताजा मामले में जिला बिलासपुर के घुमारवीं में धारट गांव में भारी भूस्खलन हो गया है.

भूस्खलन की चपेट में एक गौशाला आ गई, जिसमें बंधी 2 भैंस व 12 बकरियां भूस्खलन की चपेट में आ गई. जिनकी मौत हो गई है. अभी और कितना नुकसान हुआ है इसके बारे में जानकारी ली जा रही है.

गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई मानवीय जानी नुकसान नहीं हुआ है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम घुमारवीं राजीव ठाकुर, नायब तहसीलदार और पटवारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।  प्रशासन ने प्रभावित परिवार को मौके पर 30,000 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की है. नुकसान का आंकलन किया जा रहा है.

बता दें कि बिलासपुर में लगातार बारिश हो रही है जिसकी वजह से भूस्खलन, पानी घरों में घुसने व मलबे से नुकसान की कई खबरें आ रही हैं.