Follow Us:

कुल्लू से रामलला को भेंट करेंगे चांदी का चौउंर

desk |

जैसे-जैसे राम प्रतिष्ठा समारोह नजदीक आ रहा है। कुल्लू में रघुनाथ नगरी भी राममय हो गई है।भक्तों में रामलला की प्रतिष्ठा को लेकर काफी उत्साह है। इस समारोह में भगवान रघुनाथ को भी निमंत्रण मिला है। इस निमंत्रण में मुख्य छड़ीबरदार महेश्वर सिंह भी मौजूद रहेंगे। वह रघुनाथ की ओर से रामलला को चांदी का चौउंर भेंट करेंगे।
चौउंर एक ऐसा निशान होता है, जो याक की पूंछ के बालों का बना होता है। यह सफेद रंग का होता है
जिसका उपयोग देवी-देवताओं की पूजा-पाठ और आरती के लिए किया जाता है। बताया जाता है कि इससे नेगेटिव एनर्जी को दूर किया जाता है। कहा जाता है कि इसके बिना देवी-देवताओं की पूजा व आरती अधूरी मानी जाती है। महेश्वर सिंह ने बताया है कि वह 18 जनवरी को अयोध्या के लिए रवाना होंगे। बता दें, 1650 में कुल्लू में भगवान रघुनाथ की मूर्ति अयोध्या से लाई गई थी । इसी कारण कुल्लू का अयोध्या से 374 साल पुराना अटूट रिश्ता है।