Follow Us:

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड पर नया खुलासा: लॉरेंस के संपर्क में था मूसेवाला, फिर भी उसी ने क्‍यों करवा दी हत्या, जानें

  • सिद्धू मूसेवाला लॉरेंस बिश्नोई के संपर्क में था, फिर भी उसी गैंग ने हत्या करवाई

  • गोल्डी बराड़ ने BBC डॉक्यूमेंट्री में हत्या की जिम्मेदारी ली, बताया ‘मूसेवाला अहंकारी था’

  • बंबीहा गैंग से जुड़ाव और विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या के आरोपों पर हत्या का फ़ैसला लिया गया


Sidhu Moosewala: सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में एक बार फिर चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है। BBC की नई डॉक्यूमेंट्री में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने यह कबूल किया है कि गायक मूसेवाला लॉरेंस बिश्नोई के संपर्क में था, फिर भी लॉरेंस गैंग ने ही उसकी हत्या करवा दी। इस खुलासे ने पूरे पंजाब और देश की सियासत में हलचल मचा दी है।

गोल्डी बराड़ के अनुसार, सिद्धू मूसेवाला ने अहंकार में आकर ऐसी गलतियां कीं, जिन्हें माफ नहीं किया जा सकता था। उसका कहना है कि, “मूसेवाला हमारे दुश्मनों को प्रमोट कर रहा था, खासकर उसने बंबीहा गैंग से जुड़े कबड्डी टूर्नामेंट में भाग लेकर हमारी चेतावनी को नजरअंदाज किया।”

Documentry the killing call Link: Courtsey BBC

बराड़ ने दावा किया कि सिद्धू लॉरेंस से चापलूसी भी करता था, लेकिन उसके भीतर का अहंकार इस हद तक बढ़ गया था कि उसने अपनी सुरक्षा को हल्के में लिया, और गैंग की बातों की अवहेलना की। इस कारण अंततः उसे मारने का निर्णय लिया गया।

गोल्डी बराड़ ने यह भी कहा कि जब विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या में सिद्धू का नाम सामने आया, तभी तय हो गया था कि मूसेवाला को माफ नहीं किया जाएगा। पुलिस, नेता और मीडिया को सब पता था, लेकिन कानूनी प्रक्रिया में भरोसा न होने के कारण हमें खुद न्याय करना पड़ा

डॉक्यूमेंट्री में यह ऑडियो कनाडा के एक पत्रकार के माध्यम से पेश किया गया है। बराड़ ने खुले तौर पर हत्या की जिम्मेदारी ली है और कहा कि उसे अपने फैसले पर कोई पछतावा नहीं है

29 मई 2022 को मानसा जिले के जवाहरके गांव में 6 शूटरों ने सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या की थी। उस समय लॉरेंस गैंग ने जिम्मेदारी ली थी। अब, मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने इस डॉक्यूमेंट्री के विरुद्ध कोर्ट में याचिका दायर की है। उनका कहना है कि, “यह डॉक्यूमेंट्री पीड़ित परिवार की भावनाओं को आहत करती है और गैंगस्टरों को महिमामंडित करती है।”

इस मामले में अब कानून और न्याय प्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। साथ ही, गैंग कल्चर को लेकर पंजाब में एक बार फिर सुरक्षा एजेंसियों की भूमिका पर बहस शुरू हो गई है।