एसडीएम कार्यालय को लेकर जंजैहली और थुनाग की जनता आमने-सामने की लड़ाई लड़ रहीं है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के ऑफर्स देने के बाद जंजैहली में हो रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। इसी कड़ी में बीजेपी लगातार थुनाग में शक्ति प्रदर्शन करवा रही है और जंजैहली विवाद राजनीतिक रोटियां सेंकने के आरोप लगा रही है।
शनिवार को भी जहां जंजैहली में लोगों ने काले झंडे लेकर सड़कों पर प्रदर्शन किया, वहीं थुनाव में 20 पंचायतों के प्रधानों ने मुख्यमंत्री के पक्ष में उतरते हुए शक्ति प्रदर्शन किया। प्रधानों ने आरोप लगाए कि सिर्फ में जंजैहली में ही कार्यालय को लेकर प्रदर्शन हो रहा है, जबकि बाकी कहीं नहीं। इससे साफ पता चलता है कि यहां कुछ एसडीएम कार्यालय को लेकर राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं।
वहीं, जंजैहली में एसडीएम कार्यालय को लेकर क्रमिक अनशन जारी है। शनिवार को सैकड़ों लोग सड़क पर उतरे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। बता दें कि जंजैहली और थुनाग में 21 किलोमीटर का फर्क है, लेकिन यहां हर दूसरे रोज किसी ना किसी तरफ से प्रदर्शन हो रहे हैं।