Follow Us:

बंजार में भूस्खलन से 4 मकान क्षतिग्रस्त, हमीरपुर में गौशाला गिरी

समाचार फर्स्ट डेस्क |

कुल्लू के उपमंडल बंजार के फॉरेस्ट कॉलोनी में भूस्खलन होने से 4 मकानों को क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। जानकारी के अनुसार बारिश होने के कारण फॉरेस्ट कॉलोनी में पहाड़ी से मलबा गिर गया और लोगों के घरों में जा घुसा। इस मलबे के साथ पहाड़ी से पेड़ भी लोगों के घरों पर जा गिरे, जिससे मकानों को काफी नुकसान पहुंचा है।

भूस्खलन से बेली राम, मोहर सिंह, महेंद्र राणा सहित एक अन्य व्यक्ति के घरों को नुकसान पहुंचा है। इन मकानों में ज्यादातर किरायेदार रहते हैं, जो छुटि्टयों के चलते अपने घरों को गए हैं। इस कारण मकानों में कोई नहीं था, जिससे किसी की जान को नुकसान नहीं हुआ है। उधर, एसडीएम बंजार एमआर भारद्वाज का कहना है कि प्रशासन की टीम मौके पर नुकसान का जायजा ले लिया है। प्रशासन की ओर से प्रभावितों को राहत देने का कार्य भी चला हुआ है।

एसडीएम बंजार एमआर भारद्वाज ने बताया कि भूस्खलन से करीब दस लाख रुपये की निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। भूस्खलन के खतरे को ध्यान में रखते हुए सभी प्रभावित परिवारों को वन विभाग के विश्राम गृह और अन्य सरकारी भवनों में स्थानांतरित किया गया है। सभी प्रभावित परिवारों को फौरी राहत के रूप में पांच-पांच हजार रुपये की आर्थिक मदद दे दी गई है।

हमीरपुर में भारी बारिश से गौशाला गिरी

हमीरपुर के भौंखर पंचायत के खुथड़ी गांव में भारी बारिश के चलते एक गौशाला गिरने से तीन भैंसे गौशाला के गिरने से मलबे में दबने के कारण मर गईं, जिससे लाखों का नुकसान हो गया। यह गौशाला खुथड़ी निवासी प्रकाश चंद पुत्र लेहणु राम की है।