बद्दी के बरोटीवाला के झाड़ माजरी हिल व्यू अपार्टमेंट के हॉस्टल में रह रही 2 युवतियों पर बुधवार रात को जानलेवा हमला होने का मामला सामने आया है। हमले के दौरान एक युवती (28) की मौत हो गई जबकि दूसरी घायल को बद्दी अस्पताल से पीजीआई रेफर किया गया है।
बताया जा रहा है कि अज्ञात हमलावरों ने एक युवती के गले को चाकू से रेत डाला। दोनों युवतियां बद्दी की दवा कंपनी में काम करती हैं। अभी घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। घायल युवती का नाम मनीषा तंदेल (20) है और मृतका का नाम पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।