Follow Us:

फोर्टिस कांगड़ा में बहरेपन की जांच एवं इलाज, 19 मई को स्पेशल ओपीडी

समाचार फर्स्ट डेस्क |

शनिवार को फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा बहरेपन पर स्पेशल ओपीडी आयोजित कर रहा है, जिसमें ओडियोमिट्री एवं स्पीच थैरेपिस्ट के जरिए इलाज किया जाएगा। इसके लिए डाॅ निधि हरजई एवं ईएनटी स्पेशलिस्ट डाॅ जफर उल्लाह बेग अपनी विशेषज्ञ सेवाएं प्रदान करेंगे।

इस स्पेशल ओपीडी में ओएई, पीटीए, इंपेडेंस, बेरा, एएसएसआर, वीईएमपी, टीनिटस, हेयरिंग एड्स, इयर माॅल्ड्स की सेवाएं प्रदान की जाएंगी। इसके अलावा मिसार्टिकुलेशन, डिलेड स्पीच, वाॅइस प्राॅब्लम, स्टैमरिंग, अपासिया आदि की भी स्पेशल सेवाएं दी जाएंगी।

डाॅ. जफर उल्लाह बेग ने बताया कि ज्यादातर परिजनों को काफी समय बाद तक इस बात का पता नहीं चलता कि उनका बच्चा सुनने में सक्षम है या नहीं। लेकिन, जब उन्हें इस बात का पता चलता है, तो इनके इलाज में जटिलताएं पैदा हो चुकी होती हैं। डाॅ. जफर ने बताया कि अगर हम अपने बच्चों की समय पर सुनने की क्षमता की जांच करवा लें, तो उनके सुनने की क्षमता की जांच कर उसका सही इलाज हो सकता है।