कांगड़ा के संसारपुर टैरेस में निजी बस हादसे का शिकार हो गई है। हादसे में बस सड़क से नीचे लुढ़क गई और पेड़ के सहारे खाई में ग़िरने से बची। जिस वक़्त हादसा हुआ उस समय बस में क़रीब 25 यात्री सवार थे। फिलहाल बस में सभी पैसेंजर्स सेफ हैं और किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है।
जानकारी के मुताबिक, निजी बस तमन्ना ट्रैवलर्स की डाडासीबा से तलवाड़ा जा रही थी कि बंधोल के पास सड़क पर पेड़ गिरा था। इस दौरान साइड पर जगह थी लेकिन वे इतनी नहीं थी कि एक बस उससे पास हो सके। ड्राइवर ने कच्चे रोड पर बस उतारकर आगे निकालनी चाही, लेकिन जैसे ही बस कच्चे रोड पर आई, वहां पड़ी मिट्टी धंसने शुरू हो गई। मिट्टी के धंसने से बस हिलने लगी, जिसके बाद ड्राइवर ने सभी सवारियों को उतरने के लिए कहा।
जब सारी सवारियां उतरी तो ड्राइवर ने बस को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन बस आगे नहीं बढ़ी और पलटकर खाई में गिरने लगी। बाद में एक पेड़ के सहारे बस लटक गई। बताया जा रहा है कि लगातार हो रही बारिश के कारण सड़क किनारे मिट्टी खिसक रही थी। वहीं, बताया तो ये भी जा रहा है कि इस बस में रोजाना ज्यादा सवारियां होती हैं, लेकिन आज बारिश होने के चलते सवारियां कम थी।