प्रदेश की जेलों में सजा काट रहे 495 कैदियों के लिए राहत भरी खबर है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदेश सरकार ने कैदियों की सजा में कटौती कर दी है। यही नहीं अच्छे आचरण और व्यवहार के चलते प्रदेश की विभिन्न जेलों में सजा काट रहे तीन कैदियों को रिहा किया गया है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नाहन जेल में सजा काट रहे परमिंदर, विनोद, राजन को रिहा कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए कैदियों की सजा माफ की है। इसके बाद जेल विभाग ने कैदियों की सजा माफ की है और 3 को रिहा किया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आजीवन कारावास की सजा काट रहे ऐसे कैदियों को जिन्हें दस साल से अधिक का समय हुआ है, उन्हें तीन माह की सजा माफ की है।
5 साल से अधिक और दस साल तक के कारावास कैदियों को दो माह, तीन वर्ष से अधिक और पांच वर्ष तक कारावास कैदियों को 45 दिन, एक वर्ष से अधिक और तीन वर्ष तक के कारावास कैदियों को एक माह तथा तीन माह से अधिक और एक वर्ष तक के कारावास कैदियों की सजा में 15 दिनों की कटौती कर दी है।