आनी में हुई बस दुर्घटना पर बाली ने शोक जताते हुए बड़ा बयान दिया है। बाली ने कहा कि हादसे की जांच की जाएगी और कारणों का पता लगाया जाएगा। यदि दुर्घटना में चालक की गलती पाई जाती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
नाहन में पत्रकारों से बातचीत में बाली ने कहा कि कुछ दिन पहले ही एक एडवाइजरी भी जारी की गई थी कि चालक जब भी बस को खड़ा करें तो हैंडब्रेक के साथ-साथ बस टायर के नीचे गुटका या पत्थर आदि फंसा दें। यह एडवाइजरी हर बस चालक के लिए अनिवार्य होगी। इस मामले में आरएम और एसडीएम जांच करेंगे और यदि लापरवाही की वजह से हादसा हुआ होगा तो चालक को बख्शा नहीं जाएगा।
गौरतलब है कि कुल्लू के आनी में हुई बस दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि 10 के करीब लोग घायल हैं। वहीं, स्थानीय लोगों के कहने पर पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। याद रहे कि लोगों ने किसी शरारती तत्व पर आरोप लगाया था कि उसने खड़ी बस छेड़खानी की जिसके बाद लोगों की जान दाव पर लग गई।