मंडी-पराशर रूट पर चलने वाली एचआरटीसी की बस रविवार को हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। बस में 60 लोग सवार थे लेकिन किसी को कोई चोट नहीं पहुंची है। जानकारी के अनुसार पराशर से वापस आते वक्त कांडलू स्थान पर बस की ब्रेक अचानक फेल हो गई। बस की स्पीड कम होने के चलते ड्राइवर ने हौसला व हिम्मत दिखाते हुए बस को पहाड़ी से टकरा दिया, जिससे बस एकदम बंद हो गई।
बस ड्राइवर ठाकुर सिंह (55) के अनुभव व हिम्मत ने ब्रेक फेल होने के बावजूद सभी सवारियों को सकुशल बचा लिया। अगर ड्राइवर हिम्मत न दिखाता तो बस में सवार 60 लोग करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिर सकते थे। यह घटना दोपहर बाद की है, जब पराशर से सवारियां लेकर बस मंडी की ओर आ रही थी।
ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बस पर अगर ड्राइवर का कंट्रोल न होता और ड्राइवर हिम्मत न दिखाता तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। बस ड्राइवर ठाकुर सिंह ने कहा कि जब कांडलू के समीप बस पहुंची तो कैंची मोड़ पर अचानक बस से खड़-खड़ की आवाज आई। जब ब्रेक लगानी चाही तो ब्रेक नहीं लग रही थी। उसने बताया कि सामने से एक कार आ रही थी और जब कार चालक को बस न रुकने का आभास हुआ तो उसने कार पीछे कर साइड में कर दी और फिर मैंने बस को पहाड़ी से जा टकराया, जिससे बस बंद हो गई नहीं तो बस का गहरी खाई में गिरना तय था।