Follow Us:

निरमण्ड के सरघा में पहाड़ टूटा, एक व्यक्ति समेत 116 पशु दबे

नवनीत बत्ता |

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के निरमण्ड  खंड के तहत सरघा पंचायत के हुमकु गांव की पहाड़ी पर भारी चट्टानें टूटने से एक व्यक्ति समेत 116 पशुओं की मौत हुई है। जबकि आधा दर्जन भेड़ पालकों ने  भाग कर जान बचाई ।

जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर बाद सरघा पंचायत के दूर दराज हुमकु गांव की पहाड़ी जिसे चेता डाक के नाम से जाना जाता है, अचानक भरभराकर टूट गया और करीब ढ़ाई से 3 सौ मीटर तक चटाने टूटकर नीचे बिखर गई। चट्टाने टूटने से इस पहाड़ी के नीचे भेड़ बकरियां चुगा रहे भेड़ पालकों में से  देगा नंद पुत्र स्वर्गीय देर सिंह उमर 65 वर्ष गांव हुमकु  डाकघर सरगा तहसील निरमण्ड जिला कुल्लू चट्टानों की चपेट में आ गया और पत्थरों से उसके चिथड़े चिथड़े उड़ गए ।  इसके इलावा  चट्टानों की चपेट में आने से 110 भेड़-बकरियो समेत 3 जर्सी गाय दो बैल व  1खच्चर भी मारे गए।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चट्टान  इतनी तेजी से दरकी की  दूर-दूर तक इसकी आवाज गूंजी  । हालांकि कुछ गड़रिए किसी तरह इन चट्टानों की चपेट में आने से बचने में सफल हुए।  

सरघा पंचायत के प्रधान राकेश ठाकुर,  उप प्रधान ठाकुर दास बिस्ट, पंचायत समिति सदस्य नरेंद्र ठाकुर व भाजपा निरमण्ड के महासचिव जीवन चौहान ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुँचे।  उन्होंने कहा कि बजुर्ग के शव को खोज लिया गया है लेकिन अंधेरा होने के कारण जो पशु चट्टानों की चपेट में आए हैं उन्हें निकाला नही जा सका। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और राजस्व टीम मौके पर पहुँच गई और मौके का जायजा लिया।