नाहन-शिमला हाईवे पर कारमेल कान्वेंट स्कूल के समीप सिलेंडर से भरा एक ट्रक पलटने से बड़ा हादसा होते-होते टल गया। हादसा शुक्रवार सुबह हुआ। हालांकि हादसे में चालक-परिचालक को मामूली चोटें आई हैं लेकिन यहां बढ़ रहे हादसों ने लोगों को दहशत में डाल दिया है।
गनीमत यह रही कि ट्रक पलटने के बाद एलपीजी से भरे सिलेंडर में आग नहीं लगी। वरना बड़े हादसा हो सकता था। दूसरे यहां पर ट्रक पलटने के समय लोगों की भीड़ नहीं थी।
जानकारी के अनुसार करनाल से सिलेंडर लेकर ददाहू जा रहे ट्रक से चालक ने कारमेल स्कूल के पास पहुंचते ही नियंत्रण खो दिया। संतुलन खोते ही चालक ने ट्रक को सड़क किनारे पलटा दिया और चालक परिचालक ने खुद छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। हादसे के बाद सड़क पर सिलेंडर बिखर गए।
बता दें कि यह क्षेत्र काफी भीड़भाड़ वाला है। कारमेल स्कूल पास होने के कारण भी यहां काफी भीड़ रहती है। सड़क के दोनों ओर रिहायशी मकान भी है। इससे पहले यहां बजरी से भरा ट्रक पलट गया था। जबकि इससे पहले भी यहां कई हादसे हो चुके हैं।