Follow Us:

देर रात HRTC बस पर पत्थरबाजी, पूर्व मंत्री GS बाली ने जताया रोष

नवनीत बत्ता, हमीरपुर |

अवाहदेवी से दिल्ली जा रही HRTC की बस पर नंगल में 10 लोगों ने अचानक हमला कर दिया। बस में सवार प्रत्यक्ष दर्शी के अनुसार जब बस अजरोरी गांव पहुंची तो कुछ लोग अंधा धुन्ध तरीके से बस पर पत्थर बरसाने लगे। बस के कंडक्टर प्यारे लाल के अनुसार कांच तोड़कर बस में बड़े- बड़े पत्थर अंदर आ गए जिसके चलते कुछ सवारियों को छोटे भी आई हैं।

पूर्व मंत्री जीएस बाली ने जताया रोष

पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली ने कहा कि हमारे कर्मचारी बाहर विगत परिस्थितयों में सेवाएं देते हैं। निगम के लिए जहां सवारियों की सुरक्षा महत्वपूर्ण है, वहीं कर्मचारी भी सुरक्षित रहने चाहिए। पूर्व बीजेपी सरकार के समय भी बसों पर हमला हुआ था और पंजाब सरकार को इस मामले को देखना चाहिए। वहीं, मौजूदा परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं और सुरक्षा के मद्देनज़र पंजाब सरकार से भी बात की जाएगी।

जानकारी के अनुसार इससे पहले भी इस इलाके में बसों पर पत्थरों से हमले और तोड़- फोड़ करने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। आधिकारिक तौर पर अड्डा इंचार्ज हमीरपुर बलवीर और रीजनल अधिकारी अनूप राणा ने बताया की मामले को गंभीरता से लिया गया है और इसको लेकर बड़े अधिकारीयों को सूचना दे दी गई है ताकि सवारियों की सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाए जा सकें।