जिला ऊना में सदर थाना के साथ लगते एक गांव की युवती ने युवक पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। उसके पिता की शिकायत पर पुलिस ने युवक को काबू कर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, अगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
पुलिस को दी शिकायत में पीडिता के पिता ने बताया कि बेटी को शादी का झांसा देकर गांव का एक युवक पिछले कुछ समय से शारीरिक संबंध बना रहा है। जब बेटी ने युवक से शादी करने की बात कही, तो युवक अपनी बात से मुकर गया। ऐसे में बेटी ने पूरी बात पिता को बताई और पिता ने इसकी शिकायत पुलिस थाना ऊना में दर्ज करवाई। एएसपी विनोद कुमार धीमान ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। युवक को पूछताछ के लिए थाना तलब किया गया है। अगामी कार्रवाई की जा रही है।