Follow Us:

कांगड़ा: सत्र से पहले बज्रेश्वरी देवी मंदिर शीश नवाने पहुंचे CM

पी. चंद |

शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बज्रेश्वरी मंदिर कांगड़ा में शीश नवाया। अपनी पत्नी के साथ जयराम ठाकुर मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की। माथा टेकने के बाद डीसी कांगड़ा सहित तमाम स्थानीय नेताओं ने उनसे भेंट की और उन्हें माता की फोटों दी।

वहीं, एक वेब पोर्टल के मुताबिक, मुख्यमंत्री जैसे ही मंदिर कार्यालय पहुंचे तो मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों ने उनके सामने डिमांड पर डिमांड रखना शुरु कर दी। मंदिर ट्रस्ट की डिमांड थी कि निर्माणाधीन सराय के लिए एक करोड़ रुपए जारी किए जाए, चूंकि सराय के निर्माण के लिए पैसे की कमी आ रही है, काम मुरमत करने के लिए पैसा नहीं है। जिस वक्त इस सराय का निर्माण शुरू हुआ था, इसके लिए पौने तीन करोड़ रुपए की राशि तय की गई थी। इसी तरह ट्रस्ट ने मुख्यमंत्री के सामने परिसर के फ्लोर में नए सिरे से मार्बल बिछाने की भी डिमांड रखी है। मुख्यमंत्री ने सभी डिमांड्स को उपायुक्त को बताया।