Follow Us:

60 फीसदी यात्रियों के साथ सड़कों पर दौड़ना शुरू हुई HRTC की बसें

पी. चंद, शिमला |

हिमाचल में आज से एसी बसों को छोड़कर सभी स्टेज कैरिज बसें अपने निर्धारित रूटों पर दौड़ना शुरू हो गई हैं। सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए बसों में 60 फीसदी यात्री ही बैठ रहे हैं। सवारियों को बस में चढ़ने से लेकर उतरने तक मास्क पहनना ज़रूरी है। बसों में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी प्रोटोकॉल का अनुसरण करना जरूरी है। चालक और परिचालक मास्क, ग्लब्स और फेस शील्ड पहने हुए अपनी सेवाएं दे रहे हैं।  बस में तीन सीटर पर दो व्यक्ति जबकि 2 सीट पर एक ही सवारी बैठ रही हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जा रहा है।

बता दें कि बसों को सड़कों पर उतारने से पहले एचआरटीसी ने तैयारी पूरी कर ली थी। बसों को सैनिटाइज किया गया है। बसों में चढ़ते और उतरते समय कम से कम एक मीटर की दूरी को रखना जरूरी होगा। टिकट जारी करते समय परिचालक को जरूरी सावधानी बरतनी होगी। लोंग रूट बसों में अगली तीन सीट प्लास्टिक और रस्सी से पूरी तरह कवर की गई है। ताकि कोई सवारी ड्राइवर, कंडक्टर के पास न आ सके। जबकि स्थानीय बसों में भी अगली तीन सीट खाली रहेगी लेकिन इनको कवर नहीं किया जाएगा।