उपमंडल निरमंड की ग्राम पंचायत धार के लोगों ने मुख्यमंत्री से सड़क निर्माण को लेकर गुहार लगाई है। लोगों का कहना है कि आजादी के इतने सालों के बाद भी उनका गांव सड़क सुविधा से वंचित है। लोगों का कहना है कि सड़क सुविधा न होने से मरीजों को पालकी में डालकर 4 किलोमीटर का पैदल सफर तय कर मुख्य सड़क तक पहुंचाना पड़ता है। हालांकि गांव के ही एक बुजुर्ग द्वारा सड़क निर्माण को लेकर अपनी जमीन दान में देने की बात कही है। और मुख्यमंत्री से जल्द इस समस्या के समाधान की मांग की है।
हालांकि लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क का काम भी शुरू किया गया था। लेकिन गांव के एक व्यक्ति बुध राम द्वारा सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से इस सड़क निर्माण में संरेखण संबंधी गड़बड़ी की शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए लोक निर्माण विभाग के एसडीओ. जेई, पंचायत प्रधान और वार्ड पंच द्वारा दो बार संरेखण कार्य किया गया। दस्तावेजों की जांच में कोई त्रुटि न मिलने पर विभाग द्वारा इस सड़क के निर्माण को लेकर हरी झंडी दी गई है। बावजुद इसके सड़क निर्माण काम अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। इसी को लेकर गांव के लोगों ने लोक निर्माण विभाग के को पत्र लिखकर जल्द से जल्द सड़क का काम शुरू करने की मांग की है।