जनजातीय जिला लाहौल स्पीति मुख्यालय केलांग में एक महिला वाहन की चपेट में आ गई है। घायल महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसके चलते उसे हेलिकॉप्टर के जरिए कुल्लू लाया गया है और महिला का उपचार कुल्लू क्षेत्रीय अस्पताल में चल रहा है।
एसपी केलांग गौरव सिंह ने बताया कि वीर सिंह पुत्र नवांग छेरिंग निवासी गुमरंग वाहन नम्बर 01h 1581 को केलांग बाजार में बैक कर रहा था, तो उस दौरान वाहन अनियंत्रित हो गया और एक कपडे़ धो रही महिला इसकी चपेट में आ गई। इससे 42 वर्षीय शीला देवी निवासी अप्पर केलांग गंभीर रुप से घायल हो गई है।