Follow Us:

भारतीय बाजार में जल्द दस्तक देगा Asus ZenFone 8 Pro

समाचार फर्स्ट डेस्क |

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आसुस अपनी नई सीरिज का स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। ZenFone 8 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस ही बीच कंपनी के एक डिवाइस को BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है, जिसे Asus Zenfone 8 Pro माना जा रहा है। इससे साफ हो गया है कि यह डिवाइस जल्द भारतीय बाजार एंट्री लेगा। हालांकि, लिस्टिंग से अगामी डिवाइस के स्पेसिफिकेशन की जानकारी नहीं मिली है।   

91मोबाइल की रिपोर्ट के अनुसार, आसुस का नया स्मार्टफोन ASUS_I007D मॉडल नंबर के साथ BIS वेबसाइट पर लिस्ट है। इस लिस्टिंग से फीचर की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन यह साफ हो गया है कि यह हैंडसेट भारतीय बाजार में दस्तक देगा। इसके अलावा ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिली है।

Asus ZenFone 8 Pro के संभावित स्पेसिफिकेशन और कीमत

लीक रिपोर्ट्स की मानें तो अपकमिंग स्मार्टफोन आसुस जेनफोन 8 प्रो में Snapdragon 888 प्रोसेसर और ओएलईडी डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके अलावा फोन में शानदार कैमरा मिल सकता है। कीमत की बात करें तो इसे प्रीमियम रेंज में पेश किया जा सकता है।