ऊना के गांव धमादरी में एक व्यक्ति के एटीएम कार्ड से लाखों की राशि निकाल ली गई है। धमादरी निवासी रामस्वरूप ने मामले को लेकर शिकायत पुलिस थाना में दे दी है। जानकारी के अनुसार धमादरी निवासी रामस्वरूप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 25 और 26 अगस्त को उसके मोबाइल पर सन्देश आया कि उसके बैंक अकॉउंट से एटीएम की मदद से करीब 2 लाख की राशि निकली है। जिसे देख उसके होश उड़ गए।
मेसेज में देखा तो पता चला कि इसके बैंक एटीएम का दुरप्रयोग कर करीब 1 लाख 74 हजार की राशि निकाली है। जिस पर वह बैंक गया तो पता चला कि बैंक खाते से राशि गायब है। पीडित ने तुरंत एटीएम कार्ड ब्लॉक करवाया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। उधर, डीएसपी अशोक वर्मा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। मामले को लेकर सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है।