चंबा जिला के डलहौजी में बनीखेत हेलीपैड के पास भालू ने हमला कर एक व्यक्ति को बुरी तरह से घायल कर दिया है। जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर बाद बनीखेत स्थित हेलीपैड के साथ लगते जंगल में अरविंद कुमार घास काटने गया हुआ था। इस दौरान जंगल में ही एक महिला भी घास काट रही थी। घास काटते वक्त अचानक रीछ ने महिला पर हमला कर दिया। वहीं, मौके पर मौजूद अरविंद महिला को बचाने के लिए रीछ से भिड़ गया।
रीछ ने महिला को छोड़ कर अरविंद पर हमला कर दिया। इस दौरान करीब पांच से दस मिनट तक दोनों के बीच भिड़ंत हुई। जिससे अरविंद के मुंह और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं।
उधर, अरविंद के भालू के साथ भिड़ने के दौरान मौके पर मौजूद महिला ने मदद के लिए चिल्लाना शुरू किया, जिस पर काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने डंड़ों के हमले से रीछ को मार अरविंद की जान बचाई।
भालू के हमले से अरविंद कुमार बुरी तरह से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनीखेत में लाया गयाए जहां से बाद में उसे पठानकोट रेफर कर दिया गया है।