Follow Us:

कांगड़ा: देहरा में बुलेट और कार की जबरदस्त टक्कर, 3 युवक गंभीर घायल

समाचार फर्स्ट डेस्क |

जिला कांगड़ा के देहरा में नेशनल हाईवे 503 पर सुनहेत स्कूल के पास बुलेट बाइक और कार की जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमें 5 लोग घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, बुलेट पर तीन युवक सवार थे। तीनों ही युवक गंभीर रूप से घायल हैं और तीनों को टांडा अस्पताल रेफर कर दिया गया है। युवकों के नाम राहुल, साहिल और सरस है।

वहीं, कार में सवार महिला को मामूली चोटें आई हैं जिसका उपचार देहरा के सिविल अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि बुलेट सवार गलत दिशा से अचानक कार के सामने आ गए, जिससे ये हादसा पेश आया। कार सवार शाहपुर से दिल्ली की तरफ जा रहे थे। घायलों में एक महिला औक चार पुरुष शामिल हैं।