राजधानी शिमला में बस और पिकअप में जोरदार भिडंत होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार आज तड़के करीब 1 से 1:30 बजे एक पिकअप चालक अमरजीत जोकि पंजाब का रहने वाला है। चालक अपनी पिकअप नम्बर (PB-65K-9928) को लेकर नैनवा से सोलन की तरफ जा रहा था। जैसे ही यह आईजीमसी नाला के नीचे पहुंचा तो एक प्राइवेट बस नंबर (HP-52C-2929) ने इसकी पिकअप को टक्कर मार दी। जिससे उसकी पिकअप का नुकसान हुआ है। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। बस चालक ने पिकअप चालक के साथ बिना वजह से मारपीट की है। जिस पर थाना सदर में मुकदमा नंबर 262 धारा 279, 323 आईपीसी के तहत दर्ज कर लिया और तफ्तीश जारी है।