चंबा जिले के मंगला के पास जोत रोड पर एक जाईलो गाड़ी पलट गई। बताया जा रहा रहा है कि गाड़ी में 10 लोग सवार थे। गनीमत रही कि हादसे में कोई गंभीर घायल नहीं हुआ है। जानकारी के मुताबिक गाड़ी में सवार सभी युवक हैं और चंबा में चल रही सेना की भर्ती के लिए जा रहे थे।
सभी घायलों को इलाज के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। हादसे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची है और छानबीन की जा रही है।