Follow Us:

#ब्रेकिंग: मैकलोड़गंज में खाई में गिरी कार, सेना अधिकारी की मौत, लेफ्टिनेंट घायल

मृत्युंजय पूरी, धर्मशाला |

पहाड़ों पर चलने वाले चालकों के लिए सड़क में हमेशा लिखा होता है की सावधानी से चले, लेकिन के बार कई कारणों की वजह से लोग सड़क दुर्घटना का शिकार हो जाते है। वहीं एक बार फिर एक कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई।

यह हादसा मक्लोड़गज के समीप कालापुल के पास हुआ है जहां से बुधवार सुबह के समय आर्मी कैंट के पास एक सड़क हादसे में भारतीय सेना के एक अधिकारी की मौत हो गई है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। मृतक अधिकारी की पहचान लेफ्टिनेंट चैतन्य शर्मा के रूप में हुई है, जबकि घायल जवान का नाम लेफ्टिनेंट दीक्षित बाल है।

घायल अधिकारी का नजदीक के अस्पताल धर्मशाला में इलाज चल रहा है। दरअसल, बुधवार सुबह मैकलोड़गंज से कैप्टन चेतन्य शर्मा और लैफ्टिनेंट दीक्षित बाली अपनी निजी वाहन से धर्मशाला की ओर आ रहे थे कि अचानक गाड़ी 250 फीट गहरी खाई में जा गिरी।

हादसा इतना दर्दनाक था कि कैप्टन चेतन्य की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लैफ्टिनेंट बुरी तरह से घायल हो गया। हरियाणा नंबर की यह कार है, जो काला पुल के पास हादसे का शिकार हुई है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की करवाई शुरू कर दी है।