Follow Us:

शिमला में बरपा कुदरत का कहर, रामपुर में बादल फटने से लाखों का नुकसान

पी. चंद |

शिमला के रामपुर बुशहर के समीप दरशाल और मतेलनी गांव में मंगलवार सुबह करीब 8:20 बजे आसमान कहर बनकर फूटा है। लंबे समय से गर्मी की मार झेल रहे क्षेत्र में बारिश हुई तो अपने साथ तबाही का मंजर भी साथ लेकर आई।

बताया जा रहा है कि मतेलनी गांव बादल फटने से तारा चंद का मकान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है जबकि, 5-6 पशुशालाएं भी बारिश की भेंट चढ़ गई। बादल फटने से अभी तक किसी तरह के जानी नुकसान की कोई सूचना नहीं लेकिन, करीब 40 बीघा उपजाऊ जमीन बर्बाद हो गई है।

यही नहीं करीब 500 पेड़ अनार और अन्य फलों के पेड़ भी बारिश की भेंट चढ़ गए हैं। दरशाल और मतेलनी गांव के करीब 8 परिवारों को लाखों रुपये का नुकसान झेलना पड़ा है।

गांव के प्रभावित बाबा बिष्ट ने बताया कि अचानक ही सुबह करीब सवा 8 बजे गर्जना के साथ बादल बरसने लगे। बादल फटने के साथ मूसलाधार बारिश कई पेड़ों को अपने साथ बहाकर ले गई। लोगों ने मुश्किल से अपनी जान बचाई है। वहीं, राहत और बचाव कार्य जारी है।