Follow Us:

ऊना: लोगों के हत्थे चढ़ा ATM बदलने के गिरोह का सदस्य, जमकर हुई धुनाई

रविंदर कुमार |

ऊना के मैहतपुर में दर्जन से अधिक ATM कार्ड के साथ एक संदिग्ध को पकड़ा है। लोगों ने इसको तब पकड़ा जब वह बैंक के एटीएम के पास मंडरा रहा था। बैंक के एक कर्मचारी ने इसकी गतिविधियों को जब नोटिस किया तब वह बहाने बनाने लगा। अपने आपको फंसता देख वह वहां से फरार होने लगा। इसी दौरान लोगों की मदद से उसे धर दबोचा गया। इस युवक के बाकी साथी जो कुछ दूरी पर खड़े थे वह वहां से फरार होने में कामयाब हो गए।

मैहतपुर के स्थानीय लोगों ने इस युवक को पुलिस के हवाले किया। उसकी तलाशी के दौरान 15 से अधिक विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड बरामद किए गए। इसकी जेब से पाए गए आधार कार्ड में पाई गई डिटेल के अनुसार उसकी पहचान सुमेर निवासी इंद्रगढ़ जिला रोहतक, हरियाणा के रूप में हुई है। पुलिस इससे पूछताछ कर रही है कि आखिर उसके पास इतने कार्ड कहां से आए? हरियाणा से वह और उसके साथी क्यों आए थे? तमाम सवालों के जवाब पूछे जा रहे हैं।

एसपी दिवाकर शर्मा ने माना कि संदिज्ध को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पूछताछ के बाद ही इस संबंध में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।