शिमला में हो रही भारी बारिश के कारण मंगलवार को चौपाल-नेरवा सड़क मार्ग भूस्खलन की वजह से ठप हो गया है। इसके साथ ही कोटखाई में भूस्खलन से निहारी और टूटी वाइपास सड़क मार्ग पर भी वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। सड़क के बंद होने से क्षेत्र के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं, आपदा प्रबंधन पर सरकार की तैयारियों की पोल भी खुल गई है। भूस्खलन से सड़क पर काफी मलबा और बड़े पत्थर गिरे हैं।
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि आने वाले एक सप्ताह तक प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। प्रदेश में बारिश के चलते परिवहन निगम के दर्जनों रूट प्रभावित हुए हैं, साथ ही 100 के करीब सड़क मार्ग बाधित हुए हैं। बाधित सड़क मार्गों को बहाल करने के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं।
यह भी देखें: अनुराग ठाकुर ने कहा मोदी ने चाय बेची है, देश नहीं…ख़तरनाक सवालों के बेबाक जवाब