ऊना-नंगल रोड पर तेज रफ्तार स्कूटी चालक ने पैदल जा रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी। हादसे में 3 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए ऊना अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घायलों की पहचान स्कूटी सवार अभिषेक पुत्र सतीश कुमार गांव बरेड़ा, अभिषेक कुमार पुत्र सोहण लाल बसाल नंगल और पैदल यात्री तिलकराज कुनेरन के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार स्कूटी सवार दो युवक नंगल से ऊना की ओर आ रहे थे, इसी दौरान सड़क पर पैदल चल रहे तिलक कुमार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तीनों लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां एक घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने घटना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।