अब हिमाचल की लड़कियां भी नशे के दलदल में फंस चुकी हैं। वीरवार सुबह हमीरपुर बस अड्डे पर पुलिस ने एक युवती को नशे की हालत में 7.32 ग्राम चिट्टे के साथ हिरासत में लिया है। युवती घुमारवीं (बिलासपुर)के एक गांव की है। सुबह 11 बजे एक युवती जोकि दिखने में किसी संपन्न परिवार की लग रही थी, बस अड्डे पर आई और वहां बने पुरुष शौचालय के सफाई कर्मचारी को यह कहकर शौचालय में चली गई कि उसके पेट में दर्द हो रहा है। कर्मचारी ने भी युवती की परेशानी देखकर उसे पुरुष शौचालय में जाने दिया और उस शौचालय में पुरुषों की एंट्री बंद कर दी। समय बीतता गया लेकिन युवती जब करीब 1 घंटे तक बाहर नहीं निकली तो उसका भी माथा ठनका और उसने स्थानीय दुकानदारों व लोगों से इसके बारे में बात की।
बाहर निकलते ही शुरू कर दिया हंगामा
इतने में युवती लडख़ड़ाती हुई बाहर निकली और उसने बाहर निकलते ही हंगामा शुरू कर दिया। नशे में टल्ली युवती की तबीयत खराब देखकर लोगों ने फिर पुलिस को सूचित किया। युवती द्वारा हंगामा करने पर वहां खड़े यात्री व स्थानीय दुकानदार भी हैरान रह गए। इतने में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई तथा युवती को पुलिस थाना ले गई। पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है कि युवती नशे की आदी है और चिट्टा और अन्य नशीले पदार्थ आगे सप्लाई करती है। जानकारी के अनुसार हमीरपुर में भी बरामद चिट्टे की खेप लेकर सप्लाई करने आई थी।