चंबा के साहो रोड पर शनिवार की सुबह एक बड़ा हादसा होने टल गया। दरअसल, साहो बस अड्डे से महज कुछ ही दूरी पर ओवरलोडेड निजी बस का स्टीयरिंग अचानक फ्री हो गया। गनीमत ये रही कि बस ड्राइवर की सूझ-बूझ ने बड़े हादसे को टाल दिया। बताया जा रहा है कि उस वक्त बस में करीब 50 से ज्यादा सवारियां थी, जो अनहोनी का शिकार होने से बच गईं।
जानकारी के मुताबिक, निजी बस सुबह के वक्त सवारियों से खचाखच भरी हुई थी, जो साहो से चंबा के लिए जा रही थी। साहो बस अड्डे के नीचे मोड़ के पास अचानक बस का स्टीयरिंग फ्री होने का ड्राइवर को अंदेशा हो गया। ड्राइवर बस पर नियंत्रण खोने लगा, लेकिन ड्राइवर ने हिम्मत दिखाते हुए बड़ी ही सूझबूझ से बस की रफ्तार पर काबू पा लिया और बस को खाई में लुढ़कने से पहले ही ब्रेक लगाकर बड़े हादसे को टाल दिया।