चंबा के बालू इलाके में 2 दुकानें आग की चपेट में आ गई। दुकान में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों को कहना है कि यदि फायरब्रिगेड टाइम पर पहुंच जाती तो दुकानें राख़ होने से बच सकती थी। बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार रविवार को बालू में सड़क किनारे की दुकानें आग की लपटों से घिर गई।लोगों ने तुरंत फायर बिग्रेड चंबा को घटना की सूचना दी। जिस पर एक टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने के काम में जुट गई। करीब आधे घंटे की कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। एसपी चंबा ने बताया कि घटना में दो दुकानें जलकर राख हुई है, जबकि शेष दुकानों को बचा लिया गया है।