Follow Us:

ऊना: भरवाईं बस हादसे में 3 की मौत, 4 की हालत गंभीर

रविंद्र |

ऊना के भरवाईं में HRTC बस हादसे में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही 30 के क़रीब लोगों का ईलाज भी अस्पताल में जारी है, जिनमें से 4 की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना स्थल से फिलहाल सभी घायलों को रेस्क्यू कर लिया गया है और अभी भी पुलिस पर मौके पर जायजा ले रही है। अस्पताल में प्रशासन लगातार मोर्चा संभाले हुए है और घायलों की हालत की लगातार जानकारी ली जा रही है।

वहीं, बताया जा रहा है कि ये हादसा किसी अन्य गाड़ी के ड्राइवर औऱ कंडक्टर की वज़ह से पेश में आया है। बस ड्राइवर की किसी अन्य ट्रक चालक से कहासुनी हुई थी और इस दौरान उन लोगों ने हल्की स्पीड में चलती बस के ड्राइवर को ख़िड़की से खींच लिया और बस उतराई में होने के चलते हादसा हुआ। हालांकि, अभी तक पुलिस इस सारी घटना पर जांच कर रही है और इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई।

ग़ौरतलब है कि ऊना के भरवाईं में दोपहर बाद एक HRTC बस हादसे का शिकार हो गई है। हादसे में मौके पर 2 लोगों ने दम तोड़ दिया था, जबकि 32 के क़रीब लोग घायल बताए गए थे। बस चिंतपूर्णी से होशियारपुर की ओर जा रही थी जो कि भरवाईं के पास हादसे का शिकार हो गई।