Follow Us:

कांगड़ा: पशुओं को बचाते खड्ड में गिरी कार, 400 मीटर तक बही

समाचार फर्स्ट |

कांगड़ा जिला के कोटला चौकी से 1 किलोमीटर दूर एक स्विफ्ट कार जोकि कांगड़ा से जसूर की तरफ  जा रही थी देहर खड्ड में जा गिरी। इस हादसे में कोई भी चोटिल नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर को सड़क के बीच में बेसहारा पशु आ गए, जिन्हें बचाने के लिए कार चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया और 30 मीटर नीचे देहर खड्ड में जा गिरी।

खड्ड में पानी का बहाव ज्यादा होने के कारण कार लगभग 400 मीटर तक बह भी गई। मौके पर मौजूद स्थानीय युवा सुनील ने शोर मचाया। जिस पर आसपास खड़े युवाओं और पुलिस जवानों ने पूरी मशक्कत कर गाड़ी में सवार चालक मुकेश कुमार को गाड़ी से बाहर   निकाला और कुछ घंटों के बाद गाड़ी को भी स्थानीय लड़कों ने पुलिस की मदद कर बाहर निकाला।

हादसे में चालक को ज्यादा चोटें नहीं आईं। यह जानकारी मौका पर मौजूद संत राम चौकी कोटला ने दी, इस हादसे में किसी की कोई गलती न होने के कारण किसी पर भी मुकद्दमा दर्ज नहीं हो पाया है ।